Login spices.icar.gov.in   Screen Reader 

हिंदी पखवाडा 2023

राजभाषा हिंदी की प्रोन्नति के लिए भाकृअनुप-भारतीय मसाला फसल अनुसंधान संस्थान, कोषिक्कोड में 14 सितंबर से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाडा मनाया गया। उद्घाटन समारोह राजभाषा विभाग, भारत सरकार द्वारा 14-15 सितंबर को शिव छत्रपति स्पोट्स कॉम्प्लक्स, बालेवाडी, पुणे में आयोजित हिंदी दिवस एवं तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ। राजभाषा विभाग के अनुदेश के अनुसार संस्थान में अलग से उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं किया था। दिनांक 14-15 सितंबर 2023 को शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लक्स, बालेवाडी, पुणे में संपन्न हुई हिंदी दिवस समारोह एवं तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भाग लेने के लिए संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए सुश्री. एन. प्रसन्नकुमारी, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी गई थी। माननीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा ने हिंदी दिवस समारोह का उद्घाटन किया। माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का ऑनलाइन वीडीयो संदेश प्रस्तुत किया था। 15 सितंबर के कार्यक्रम में केरल के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मुहम्मद खॉन मुख्य अतिथि थे।
      संस्थान में 18 सितंबर से हिंदी पखवाडे का कार्यक्रम शुरू हुआ। हिंदी पखवाडे के अवसर पर अनुशीर्षक लेखन, निबंध लेखन, टिप्पणी एवं मसौदा लेखन, हिंदी टंकण, श्रुतलेखन, कविता रचना, ऑनलाइन राजभाषा प्रश्नोत्तरी,  हिंदी गीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। अनुशीर्षक लेखन के लिए चित्र प्रदर्शित किया और उसका अनुशीर्षक चार दिन के अंतर जमा करने का निर्देश दिया था। इसमें 26 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। निबंध लेखन के लिए विषय भारत में वैज्ञानिक चमत्कार-आज़ादी के बाद दिया था। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आनेवालों को पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतियोगिताओं के लिए कुल 82 सदस्यों ने भाग लिया। जिस प्रतिभागी को पुरस्कार नहीं मिलता है उन्हें समाश्वास पुरस्कार भी दिया गया।
 
हिंदी पखवाडे का समापन समारोह 03 अक्तूबर 2023 को संपन्न हुआ। डॉ. पी. आई. मीरा, विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, ज़ामोरिन्स गुरुवायुरप्पन कालेज, कोषिक्कोड मुख्य अतिथि थी। निदेशक डॉ. आर. दिनेश, समारोह के अध्यक्ष थे। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में हिंदी भाषा के विकास तथा डिजिटल युग में हिंदी की प्रोन्नति के बारे में प्रकाश डाला। इस समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा पिछले वर्ष में सर्वाधिक हिंदी शब्द लिखकर पुरस्कार के पात्र बने श्री. वी. सी. सुनिल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी को सम्मानित किया गया। उसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण भी संपन्न हुआ। सुश्री. एन. प्रसन्नकुमारी ने हिंदी पखवाडे की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

EVENTS @ IISR